भारत ने तीसरे टी-20 में श्रीलंका को हराकर सीरीज पर जमाया कब्जा, साथ ही बनाया यह दिलचस्प रिकॉर्ड !
10 जनवरी। पुणे में खेले गए सीरीज के आखिरी टी-20 में भारत ने श्रीलंका को 78 रनों से हरा दिया। भारत के द्वारा दिए गए 202 रनों के लक्ष्य के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने कुछ खास नहीं
10 जनवरी। पुणे में खेले गए सीरीज के आखिरी टी-20 में भारत ने श्रीलंका को 78 रनों से हरा दिया। भारत के द्वारा दिए गए 202 रनों के लक्ष्य के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 123 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंका की टीम 15.5 ओवर में ही ऑलआउट आउट हो गई।
नोट- भारत की श्रीलंका के खिलाफ सभी फॉर्मेट को मिलाकर पिछले 19 सीरीज में यह 17वीं सीरीज जीत है। आखिरी बार श्रीलंका ने भारत के खिलाफ सीरीज साल 2008 में जीता था। साल 2008 में श्रीलंका ने भारत के टेस्ट सीरीज में अपने घर पर पटखनी दी थी।
Trending
India v Sri Lanka - last 19 series across all 3 formats:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) January 10, 2020
India Won - 17
Sri Lanka Won - 0
Drawn - 2
Last time Sri Lanka won any series against India was the Test series at home in 2008. #IndvSL
श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन धनंजय डी सिल्वा (57) रन बनाए। इसके अलावा एंजेलो मैख्यूज ने 20 गेंद पर 31 रन जरूर बनाए लेकिन जीत नहीं दिला पाए।
भारत की ओर से नवदीप सैनी ने 3 विकेट, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए। बुमराह के खाते में 1 विकेट आए। श्रीलंका के 2 बल्लेबाज रन आउट हुए। गौरतलब है कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी कराई थी।
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने लोकेश राहुल (54) और शिखर धवन (52) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 97 रनों की साझेदारी के बाद अंतिम समय में मनीष पांडेय (नाबाद 31) और शार्दूल ठाकुर (नाबाद 22) की तूफानी पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 201 रन बनाए।