डीन एल्गर का यादगार शतक, साल 2016 के बाद किसी विदेशी ओपनर बल्लेबाज ने भारत में जमाया शतक
4 अक्टूबर। सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने शानदार शतक जमा दिया है। भले ही फाफ डुप्लेसी 55 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने लेकिन दूसरे छोर से डीन एल्गर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। डीन एल्गर ने अपने टेस्ट करियर का
4 अक्टूबर। सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने शानदार शतक जमा दिया है। भले ही फाफ डुप्लेसी 55 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने लेकिन दूसरे छोर से डीन एल्गर लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
डीन एल्गर ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ दिया है। एल्गर ने छक्का जमाकर शतक पूरा किया। भारत में डीन एल्गर का यह पहला टेस्ट शतक है।
Trending
डीन एल्गर से पहले 13 टेस्ट मैच के बाद भारत में किसी विदेशी ओपनर बल्लेबाज ने टेस्ट में शतक जमाया। इंग्लैंड के कीटन जेनिंग्स ने साल 2016 में मुंबई टेस्ट मैच के दौरान शतक जमाने का कमाल करने में सफल रहे थे।
ये खबर लिखे जाने तक डीन एल्गर 111 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर डीकॉक तेजी से रन बना रहे हैं। खासकर डीकॉक ने जडेजा और अश्विन के ओवरों में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। अश्विन के एक ओवर में 8 रन तो वहीं जडेजा के एक ओवर में 11 रन जड़े हैं। इस समय डीकॉक 44 गेंद पर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Last visiting opener to score a century in India was Keaton Jennings at Wankhede in 2016, which is 13 Tests ago. https://t.co/ZG5Vq9FLnT#IndvSA
— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) October 4, 2019