Ravindra Jadeja (Image Credit: BCCI)
फाफ डु प्लेसिस (58) के बाद अंत में अंबाती रायडू और रवींद्र जडेजा की तेज तर्रार पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा है। रायडू और जडेजा ने आखिरी के पांच ओवरों में 67 रन बना टीम को 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 179 रनों का स्कोर दिया।
चेन्नई ने इस बार फिर सैम कुरैन को डु प्लेसिस के साथ पारी की शुरुआत करने को भेजा। इस मैच में वह तीसरी ही गेंद पर तुषार पांडे को अपना विकेट दे बैठे। कुरैन ने खाता भी नहीं खोला।
शेन वाटसन और डु प्लेसिस ने फिर रन बटोरने शुरू किए। दोनों ने 87 रन जोड़े। एनरिक नॉर्टजे ने वाटसन को बोल्ड कर चेन्नई को दूसरा झटका दिया। वाटसन ने 36 रन बनाए। 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिखर धवन ने डु प्लेसिस का कैच छोड़ दिया।