टी-20 रैंकिंग में कोहली की रैंकिंग के साथ हुआ इतना बुरा तो रोहित शर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में किया कमाल
13 नवंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद आईसीसी ने नई रैंकिंग की घोषणा की है। आपको बता दें कि कुलदीप यादव को आईसीसी टी20 रैंकिंग में 14 पायदान का फायदा हुआ है और अपने करियर की बेस्ट 23वीं रैंकिंग पर
13 नवंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद आईसीसी ने नई रैंकिंग की घोषणा की है। आपको बता दें कि कुलदीप यादव को आईसीसी टी20 रैंकिंग में 14 पायदान का फायदा हुआ है और अपने करियर की बेस्ट 23वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
इसके अलावा भारत के तेज गेंदबाज भुवी को टी-20 रैंकिंग में टॉप 20 में शामिल हो गए हैं। बल्लेबाजों की बात करें तो केएल राहुल नंबर 4 पर हैं तो वहीं रोहित शर्मा नंबर 7 पर मौजूद हैं। सबसे हैरानी की बात ये है कि महान कोहली टी-20 रैंकिंग के टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।
Trending
गौरतलब है कि विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेले थे जिसके कारण उनकी रैंकिंग में गिरावट आई है। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
आपको बता दें कि रोहित शर्मा भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं जो वनडे और टी-20 रैंकिंग में टॉप 10 में आने में सफल रहे हैं। वनडे में रोहित शर्मा नंबर 2 पर तो टी-20 में नंबर 7 पर हिट मैन मौजूद हैं।
Latest ICC ranking. Kohli is best number 15 in T20 internationals!
— Vimal Kumar (@Vimalwa) November 13, 2018
India- No.1 in Test, No.2 in ODI & T20
Test batting-No. 1 Kohli, No.6 Pujara
ODI batting-N0.1 Kohli, No.2 Rohit, No.7Dhawan
T20 batting-NO KOHLI in top 10!, Rahul No.4, Rohit No. 7#Kohli #RohitSharma pic.twitter.com/xSZR3TS4i3