ICC Test Championship की पॉइंट्स टेबल में आया बदलाव, भारत के फाइनल की राह कठिन
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने महामारी कोरोना वायरस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला अंकों के प्रतिशत के आधार पर निर्णय लिया जाएगा, जिसके बाद अब भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की...
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने महामारी कोरोना वायरस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला अंकों के प्रतिशत के आधार पर निर्णय लिया जाएगा, जिसके बाद अब भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गई है जबकि आस्ट्रेलिया नंबर-1 पायदान पर पहुंच गई है। भारत के अभी 360 पॉइंट्स हैं और उसके आस्ट्रेलिया (296) से 64 प्वाइंट ज्यादा है।
इस बदले नियम से पहले भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी। आईसीसी की ओर से जारी नई रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है, क्योंकि आस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 0.822 है जोकि भारत के 0.75 से अधिक है।
Trending
अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने यह बदलाव किया है। इंग्लैंड फिलहाल 0.608 प्रतिशत के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड 0.500 प्रतिशत के साथ चौथे और पाकिस्तान पांचवें नंबर पर है।
ICYMI: An altered points system was announced for the World Test Championship following an ICC board meeting yesterday.
— ICC (@ICC) November 20, 2020
The team positions will now be determined by the percentage of points earned
Updated #WTC21 standings pic.twitter.com/WJmBfeDhxI
भारतीय क्रिकेट टीम को 27 नवंबर से आस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी-20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज में भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में बदलाव कर सकता है।