इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका काफी दिलचस्प हो चुकी है। भारतीय टीम को भी इस ड्रॉ से नुकसान हुआ है। पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के दबाव के बावजूद, भारत के बल्लेबाजों ने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में कड़ी टक्कर दी और रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल के शतकों के चलते मैच ड्रॉ हो गया।
इस मैच के ड्रॉ होने के बाद 2025-27 चक्र के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया।इंग्लैंड 54.17 के अंक प्रतिशत (PCT) के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है। उसने इस चक्र में चार मैच खेले हैं, जिनमें से दो जीते, एक हारे और एक ड्रॉ रहा। हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट में धीमी ओवर-रेट के कारण इंग्लैंड पर दो अंकों का जुर्माना लगाया गया। इसलिए उसके 28 अंकों के बजाय वर्तमान में 26 अंक हैं।
दूसरी ओर, भारत चौथे स्थान पर बना हुआ है। उसने भी चार मैच खेले हैं, जिनमें एक जीत, दो हार और एक ड्रॉ रहा है। इससे उसके कुल 16 अंक और 33.33 का PCT हो गया है। मैनचेस्टर में ड्रॉ के बावजूद, वो अंकतालिका में ऊपर नहीं चढ़ सके, लेकिन शीर्ष दावेदारों की पहुंच में बने रहने में कामयाब रहे हैं।