SA की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने भारत के खिलाफ शतक जड़कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया क (Image Source: Google)
India Women vs South Africa Women Test: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने भारत के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। फॉलोऑन में शानदार वापसी करते हुए वोल्वार्ड्ट ने 314 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 122 रन की पारी खेली। इस फॉर्मेट में यह उनका पहला शतक है।
पहली पारी में वोल्वार्ड्ट ने 36 गेंदों में 20 रन की पारी खेली।
इस शतकीय पारी के साथ ही वोल्वार्ड्ट ने खास रिकॉर्ड बना दिया। वह साउथ अफ्रीका की पहली औऱ दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है। उनसे पहले इंग्लैंड की हीथर नाइट और टैमी ब्यूमोंट ने ही यह कारनामा किया था।