Laura Wolvaardt Record: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ लौरा वोलवार्ड (Laura Wolvaardt) ने मंगलवार, 21 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के मुकाबले में 82 गेंदों पर 90 रनों की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने वुमेंस वर्ल्ड कप (Women's World Cup Record) में एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बनाया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में लौरा ने अफ्रीकी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए 82 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 90 रन जोड़े। यहां वो अपना शतक तो पूरा नहीं कर सकीं, लेकिन इसी बीच उन्होंने वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे किए और ऐसा करते हुए वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में न्यूजीलैंड की दिग्गज क्रिकेटर सुज़ी बेट्स की बराबरी करते हुए संयुक्त रूप से सबसे तेज 1000 रन बनाने वालीं खिलाड़ी बनीं।
जान लें कि साउथ अफ्रीकी कैप्टन ने 21 इनिंग में 57.05 की औसत 1,027 रन बनाकर ये कारनामा किया। खास बात ये भी है कि इन 21 पारियों में उन्होंने 12 हाफ सेंचुरी ठोकी, लेकिन कोई भी सेंचुरी नहीं बना सकीं। ये भी बता दें कि वो साउथ अफ्रीका वुमेंस के लिए वुमेंस वर्ल्ड कप में पहली 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।