Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: 'शॉट ऑफ द टूर्नामेंट', लौरा वोल्वार्ड्ट ने खड़े-खड़े मारा पेसर को छक्का

साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई। अफ्रीकी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में लौरा वोल्वार्ड्ट ने भी अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
VIDEO: 'शॉट ऑफ द टूर्नामेंट', लौरा वोल्वार्ड्ट ने खड़े-खड़े मारा पेसर को छक्का
VIDEO: 'शॉट ऑफ द टूर्नामेंट', लौरा वोल्वार्ड्ट ने खड़े-खड़े मारा पेसर को छक्का (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 18, 2024 • 01:21 PM

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद अफ्रीकी टीम के लिए एनेके बॉश और लौरा वोल्वार्ड्ट ने भी अहम भूमिका निभाई। एनेके बॉश ने नाबाद 74 रन बनाए और वोल्वार्ड्ट ने आउट होने से पहले 37 गेंदों में 42 रन बनाए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 18, 2024 • 01:21 PM

वोल्वार्ड्ट ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 1 छक्का लगाया। वोल्वार्ड्ट का ये छक्का इतना शानदार था कि इसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे। कुछ लोग तो इस छक्के को शॉट ऑफ द टूर्नामेंट भी कह रहे हैं। वोल्वार्ड्ट का ये छक्का अफ्रीकी पारी के सातवें ओवर में देखने को मिला जब डार्सी ब्राउन गेंदबाजी कर रही थीं।

Trending

ब्राउन ने ओवर की पांचवीं गेंद बिल्कुल वोल्वार्ड्ट की रडार में डाली और वोल्वार्ड्ट ने खड़े-खड़े लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया। उनके इस शॉट का वीडियो आईसीसी ने खुद शेयर किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

इस सेमीफाइनल मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 134 रन बनाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 44(42) रन बेथ मूनी के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके जड़े। एलिस पेरी ने 31(23) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में 2 चौके लगाए। ताहलिया मैकग्राथ ने 27(33) रन बनाये। जबकि फोएबे लिचफील्ड 9 गेंद में 3 चौको की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहीं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 17.2 ओवर में 2 विकेट खोकर और 135 रन बनाकर मैच जीत लिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन एनेके बॉश ने बनाये। उन्होंने 48 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 5नाबाद 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 37 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। बॉश और वोल्वार्ड्ट ने दूसरे विकेट के लिए 96(65) रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एनाबेल सदरलैंड ने 2 विकेट हासिल किये। 

Advertisement

Advertisement