महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद अफ्रीकी टीम के लिए एनेके बॉश और लौरा वोल्वार्ड्ट ने भी अहम भूमिका निभाई। एनेके बॉश ने नाबाद 74 रन बनाए और वोल्वार्ड्ट ने आउट होने से पहले 37 गेंदों में 42 रन बनाए।
वोल्वार्ड्ट ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 1 छक्का लगाया। वोल्वार्ड्ट का ये छक्का इतना शानदार था कि इसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे। कुछ लोग तो इस छक्के को शॉट ऑफ द टूर्नामेंट भी कह रहे हैं। वोल्वार्ड्ट का ये छक्का अफ्रीकी पारी के सातवें ओवर में देखने को मिला जब डार्सी ब्राउन गेंदबाजी कर रही थीं।
ब्राउन ने ओवर की पांचवीं गेंद बिल्कुल वोल्वार्ड्ट की रडार में डाली और वोल्वार्ड्ट ने खड़े-खड़े लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया। उनके इस शॉट का वीडियो आईसीसी ने खुद शेयर किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।