महिला प्रीमियर लीग 2026 के मुकाबले में लॉरेन बेल ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से मैच की दिशा शुरुआती ओवरों में ही मोड़ दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तेज़ गेंदबाज़ ने पहले ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की दो अहम बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया। लिजेल ली और लौरा वोल्वार्ट जैसे बड़े नाम सस्ते में आउट हो गए।
महिला प्रीमियर लीग 2026 का 11वां मुकाबला शनिवार (17 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित होता दिखा।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज़ दो ओवर के अंदर ही अपने चार अहम विकेट गंवा दिए। इस शुरुआती तबाही की सबसे बड़ी वजह रहीं इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज़ लॉरेन बेल, जिन्होंने अपने पहले ही ओवर में मैच पर पकड़ बना ली।