Cricket Image for टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद लक्ष्मीपति बालाजी को हुआ था डर का अहसास, बताए कैसे थे को (Image Source: Google)
आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा है कि आईपीएल 2021 के दौरान कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वह हैरान थे और इस बीमारी की गंभीरता को समझने में उन्हें 24 घंटे लग गए।
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज बालाजी सीएसके टीम के उन सदस्यों में से एक थे, आईपीएल के 14वें सीजन के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बाद में लीग को स्थगित कर दिया गया था।
बालाजी ने क्रिकइंफो से कहा, "मैं डरा हुआ था। शुरूआत में मैं अपनी भावनाओं को बयां नहीं कर सका। मुझे पता था कि बाहर लोग मर रहे हैं। जब परिवार और दोस्तों के मैसेज आने लगे तो मुझे बीमारी को गंभीरता को समझने में 24 घंटे और लग गए। मुझे चिंता होने लगी। आइसोलेशन में दूसरे दिन मैंने महसूस किया कि मुझे खुद का ध्यान रखना होगा. हालांकि मैं थोड़ा बेसब्र था।"