केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं जिसका मतलब ये है कि अब कुल बढ़त 70 रन की हो गई है। टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स दूसरी पारी में भी फ्लॉप साबित हुए और टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत ना दिला सके।
इस पूरे दौरे के दौरान मयंक अग्रवाल का बल्ला सिर्फ सेंचुरियन टेस्ट में चला था जहां उन्होंने पहली पारी में 60 रन बनाए थे इसके अलावा उनके बल्ले ने हमेशा उन्हें धोखा दिया है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर फैंस और क्रिकेट पंडित लगातार अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को बाहर करने की मांग कर रहे थे लेकिन किसी का भी ध्यान मयंक अग्रवाल की तरफ नहीं गया।
अगर आप मयंक अग्रवाल की पिछली 14 पारियों पर ध्यान देंगे तो शायद आप पुजारा और रहाणे से पहले मयंक अग्रवाल को बाहर करने की मांग करने लगेंगे। मयंक ने पिछली 14 पारियों में सिर्फ एक हाफ सेंचुरी लगाई है और वो भी इस दौरे पर खेले गए सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में आई थी। इसके अलावा उनके बल्ले से 7,15,23,26,4,60,9,38,5,0,9,17,3 और 7 रन ही देखने को मिले हैं।