Suresh Raina (Google Search)
नई दिल्ली 18 मई | भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए जो पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के कश्मीर को लेकर दिए बयान की आलोचना कर रहे हैं। रैना ने टिवटर पर अप्रत्यक्ष तरीके से अफरीदी पर निशाना साधते हुए लिखा, "हे भगवान, एक इंसान प्रसांगिक बने रहने के लिए क्या-क्या करता है। वो भी उस देश का इंसान जो खैरात पर जी रहा है। इसिलए बेहतर होगा कि कश्मीर को अकेला छोड़ दो और अपने विफल देश के लिए कुछ करने पर ध्यान दो।"
रैना ने लिखा, "मैं एक गौरवांवित कश्मीरी हूं और हमेशा रहूंगा। और यह हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा। जय हिंद।"
रैना से पहले शिखर धवन, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर अफरीदी के बयान की आलोचना कर चुके हैं।