Advertisement

'युजवेंद्र चहल को बाहर करना बड़ी गलती' वर्ल्ड कप टीम पर युवराज सिंह का बड़ा बयान

वर्ल्ड कप के लिए ऐलान की गई टीम में युजवेंद्र चहल का नाम नहीं है जिसे लेकर कई दिग्गज सवाल उठा चुके हैं और अब युवराज सिंह ने भी चहल के ना होने पर हैरानी जताई है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 29, 2023 • 16:40 PM
'युजवेंद्र चहल को बाहर करना बड़ी गलती' वर्ल्ड कप टीम पर युवराज सिंह का बड़ा बयान
'युजवेंद्र चहल को बाहर करना बड़ी गलती' वर्ल्ड कप टीम पर युवराज सिंह का बड़ा बयान (Image Source: Google)
Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है लेकिन इस टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम नहीं है जिससे ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट्स हैरान हैं।यहां तक कि अक्षर पटेल के बाहर होने के बावजूद चहल को मौका ना देकर अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। चहल की गैरमौजूदगी से महान भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह भी काफी निराश हैं और उन्हें लगता है कि मेन इन ब्लू को वर्ल्ड कप 2023 में युजवेंद्र चहल की कमी खल सकती है।

युवराज ने बताया कि युजवेंद्र चहल जैसा लेग स्पिनर भारतीय परिस्थितियों में कितना महत्वपूर्ण हो सकता था। द वीक से बात करते हुए, युवराज सिंह ने कहा, "युजवेंद्र चहल को बाहर करना एक गलती हो सकती है, एक चिंता का विषय हो सकता है। कम से कम उन्हें टीम में रखा जा सकता था। एक लेग स्पिनर वो होता है जो हमेशा आपके लिए विकेट लेगा। कुलदीप शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन चहल टर्निंग ट्रैक और धीमी विकेटों पर खतरनाक हो सकते थे। हार्दिक आपको तीसरे सीमर का संतुलन दे रहे हैं, आप युजवेंद्र चहल को चुन सकते थे।"

Trending


उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, "जसप्रीत बुमराह का वापस आना अच्छा है क्योंकि उस विभाग में कुछ कमी थी। चोट के कारण एशिया कप से पहले मुझे कुछ चिंता थी। एशिया कप जीतना इस बात की गारंटी नहीं है कि आप वर्ल्ड कप जीतेंगे। हालांकि, ये दिखाता है कि भारतीय टीम अच्छी फॉर्म में है। टीम मैनेजमेंट को ये पता लगाना होगा कि क्या श्रेयस अय्यर को वापस लाना है या ईशान किशन को नंबर 5 पर खिलाना है। उन्होंने उस स्थान पर रन बनाए हैं। हालांकि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ संघर्ष किया था, लेकिन वो स्ट्राइक रोटेट करना चाह रहे थे। वो विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थे। मुझे उसके बारे में वास्तव में अच्छा लगा कि वो स्थिति के अनुकूल ढलना चाह रहा था।" 

Also Read: Live Score

ये सिर्फ युवराज सिंह नहीं हैं, जो चहल के वर्ल्ड कप टीम में ना होने से निराश हैं बल्कि ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस चयनकर्ताओं के इस फैसले से हैरान हैं। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि आगामी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को चहल की कमी कितना खलती है।


Cricket Scorecard

Advertisement