Leg-spinner Aroob Shah to lead Pakistan in inaugural edition of ICC U19 Women's T20 World Cup (Image Source: IANS)
लाहौर, 7 दिसम्बर लेग स्पिनर अरूब शाह को अगले साल दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक होने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के पहले सीजन के लिए बुधवार को पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया।
मुख्य चयनकर्ता अस्माविया इकबाल द्वारा टीम चुनी गई। 18 वर्षीय अरूब ने पाकिस्तान की सीनियर महिला टीम के लिए दो एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टीम में दाएं हाथ की बल्लेबाज एयमन फातिमा और शवाल जुल्फिकार भी शामिल हैं।
वह स्पिन आक्रमण का भी हिस्सा होंगी, जिसमें रिदा असलम (बाएं हाथ की स्पिनर), कुरतुलैन अहसेन (लेग स्पिनर), अनोशा नासिर (आफ स्पिनर) और महनूर आफताब (आफ स्पिनर) शामिल हैं। टीम में चार तेज गेंदबाज अरीशा नूर, हलीमा अजीम डार, हनिया अहमर और जैब-उन-निसा को जोड़ा गया है।