Mohammad Kaif and Sachin Tendulkar (Twitter)
नई दिल्ली, 21 अप्रैल| पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक मजेदार घटना को याद किया है, जिसमें उन्होंने पूर्व टीम साथी मोहम्मद कैफ को एक नया नाम दिया था। सचिन कोरोनावायरस के कारण रद्द हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की बात कर रहे थे जहां वे इंडिया लेजेंड्स की ओर से वेस्टइंडीज लेजेंड्स के खिलाफ खेल रहे थे।
इस सीरीज के पहले मैच में कैफ काफी गंभीर दिख रहे थे और अपना पूरा प्रयास दे रहे थे। इस पर उन्हें हल्के फुल्के अंदाज में सचेत किया गया कि अभी तो टूर्नामेंट में कई मैच होने हैं।
सचिन ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, "हमें कैफ को सतर्क रहने के लिए कहना पड़ा। हमने उनका नाम 'भाई साहब, भाई साहब, थोड़ा संभलके' रखा था। टूर्नामेंट का यह पहला मैच था और हमें काफी मैच खेलने थे।"