Leo Carter (Twitter)
5 जनवरी,नई दिल्ली। रविवार (5 जनवरी) को क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेले गए न्यूजीलैंड की टी-20 लीग सुपर स्मैश के मुकाबले में न्यूजीलैंड बाएं हाथ के बल्लेबाज लियो कार्टर ने लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया। वह एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
उनसे पहले 2007 में युवराज सिंह, 2017 में रॉस व्हाइटली औऱ 2018 में हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ही लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के मारने का कारनामा कर पाए थे।
नॉर्दन नाइट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में कैंटरबरी के लिए खेलते हुए कार्टर ने यह मुकाम हासिल किया। एंटोन डेविच द्वारा डाले गए पारी के 16वें ओवर में कार्टर ने 6 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई।