NZ के लियो कार्टर ने लगातार 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के, ऐसा करने वाले चौथे क्रिकेटर बने
5 जनवरी,नई दिल्ली। रविवार (5 जनवरी) को क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेले गए न्यूजीलैंड की टी-20 लीग सुपर स्मैश के मुकाबले में न्यूजीलैंड बाएं हाथ के बल्लेबाज लियो कार्टर ने लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के जड़कर इतिहास रच...
5 जनवरी,नई दिल्ली। रविवार (5 जनवरी) को क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेले गए न्यूजीलैंड की टी-20 लीग सुपर स्मैश के मुकाबले में न्यूजीलैंड बाएं हाथ के बल्लेबाज लियो कार्टर ने लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया। वह एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
उनसे पहले 2007 में युवराज सिंह, 2017 में रॉस व्हाइटली औऱ 2018 में हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ही लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के मारने का कारनामा कर पाए थे।
Trending
नॉर्दन नाइट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में कैंटरबरी के लिए खेलते हुए कार्टर ने यह मुकाम हासिल किया। एंटोन डेविच द्वारा डाले गए पारी के 16वें ओवर में कार्टर ने 6 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्दन नाइट्स ने टिम सिफर्ट (74) और कप्तान डीन ब्राउनली (55) के शानदार अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए हैं।
36 off an over!
— Dream11 Super Smash (@SuperSmashNZ) January 5, 2020
Leo Carter hit 6 sixes in a row and the @CanterburyCrick Kings have pulled off the huge chase of 220 with 7 balls to spare at Hagley Oval!
Scorecard | https://t.co/uxeeDsd3QY#SuperSmashNZ #cricketnation
SKY Sport. pic.twitter.com/nuDXdp1muG
इसके जवाब में कैंटरबरी ने 18.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। कार्टर जीत के हीरो रहे औऱ उन्होंने 29 गेंदों में 7 छक्के और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा चैड बोवे ने 57 रन औऱ कप्तान कोल मैककोनी ने नाबाद 49 रन की पारी खेली।
Batsmen hitting six sixes in an over in T20s:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) January 5, 2020
Yuvraj Singh v Stuart Broad, Ind v Eng, 2007
Ross Whiteley v Karl Craver, Worcs v Yorks, 2017
Hazratullah Zazai v Abdullah Mazari, Balkh v Kabul, 2018
Leo Carter v Anton Devcich, Canterbury v North Disc, 2020