England Probable Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) बुधवार, 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम (Old Trafford Cricket Stadium) में खेला जाएगा जिसके लिए इंग्लिश टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव कर सकती है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इंग्लैंड के स्टार स्पिनर शोएब बशीर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बचे हुए आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं जिन्हें लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान गेंदबाज़ी करते हुए गंभीर फिंगर इंजरी हुई। ऐसे में अब इंग्लिश टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में शोएब बशीर की जगह स्पिन ऑलराउंडर लियाम डॉसन को शामिल कर सकती है।
बता दें कि 35 वर्षीय लियाम डॉसन स्पिनर शोएब बशीर की लाइक-टू-लाइक रिप्लसमेंट होंगे जो कि अपनी गेंदबाज़ी के अलावा अपनी बल्लेबाज़ी की काबिलियत से भी टीम के लिए योगदान कर सकते हैं। ये हरफनमौला खिलाड़ी बशीर के चोटिल होने के बाद खास चौथे टेस्ट के लिए इंग्लिश स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है जो कि अपने देश के लिए 3 टेस्ट की 6 इनिंग में 84 रन और 7 विकेट चटका चुका है।