आईपीएल 2021 के 40वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराईजर्स हैदराबाद को मैच जीतने के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया है। राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने शानदार पारियां खेली लेकिन एक बार फिर लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला खामोश रहा।
इंग्लैंड में अपने से धमाल मचाने वाले लिविंगस्टोन लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं और यही कारण है कि फैंस के बीच वो 'सिक्स मशीन' के नाम से मशहूर हैं। लेकिन आईपीएल में वो अब तक बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और ये सिलसिला हैदराबाद के खिलाफ भी जारी रहा।
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में भी लिविंगस्टोन के पास अपनी पारी को संवारने का मौका था लेकिन वो राशिद खान की हाफ ट्रैकर को मैदान के बाहर पहुंचाने के चक्कर में हवा में मार बैठे और डीप मिडविकेट पर खड़े अब्दुल समद ने आसान सा कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।