Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: लिविंगस्टोन ने ऐसा क्या कर दिया ? जिसे देखकर पठान-भज्जी लाइव टीवी पर भड़क गए

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन फ्लॉप साबित हुए। इस मैच में वो 13 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 20, 2023 • 12:04 PM
WATCH: लिविंगस्टोन ने ऐसा क्या कर दिया ? जिसे देखकर पठान-भज्जी लाइव टीवी पर भड़क गए
WATCH: लिविंगस्टोन ने ऐसा क्या कर दिया ? जिसे देखकर पठान-भज्जी लाइव टीवी पर भड़क गए (Image Source: Google)
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 66वें मैच में हार के साथ ही पंजाब किंग्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस मैच में भी टीम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन उनके प्लेऑफ में ना पहुंचने की वजह बना है। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल भी जीता है और उनमें से एक हैं इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन, जिन्होंने पिछले आईपीएल और इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनकी टीम अच्छा ना खेल सकी।

लिविंगस्टोन ने पिछले सीज़न में खेली गई 14 पारियों में 437 रन बनाए थे और गेंद के साथ छह विकेट भी लिए थे लेकिन उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पंजाब की टीम छठे स्थान पर रही और मौजूदा सीजन में भी उन्होंने नौ मैच खेले जिसमें दो अर्द्धशतकों के साथ 279 रन बनाए। इन 279 रनों में एक 94 रनों की पारी भी शामिल है। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज के लिए एक अच्छा सीजन होने के बावजूद, भारत के पूर्व क्रिकेटरों हरभजन सिंह और युसूफ पठान लिविंगस्टोन से खुश नहीं हैं।

Trending


दरअसल, इसके पीछे की वजह काफी अजीब है। हुआ ये कि राजस्थान के खिलाफ मैच में लिविंगस्टोन को नवदीप सैनी ने क्लीन बोल्ड कर दिया और 13 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाकर जब लिविंगस्टोन आउट हुए तो वो हंसते हुए पवेलियन की तरफ जा रहे थे। लिविंगस्टोन को हंसता हुआ देख लाइव टीवी पर ही हरभजन और पठान ने उनकी क्लास लगा दी और यहां तक कह दिया कि वो अगर पंजाब के कोच या मेंटोर होते तो उन्हें आईपीएल के लिए अपनी टीम में शामिल ना करते।

युसूफ पठान ने कहा, 'अगर हम पंजाब किंग्स के कोच, कप्तान या मेंटर होते और अगर आप उस तरह के शॉट पर आउट होने के बाद हंसते तो हम आपको (आईपीएल में खेलने के लिए) दोबारा नहीं चुनते।'

Also Read: IPL T20 Points Table

आम तौर पर, एक बल्लेबाज कभी भी अपने या अपने साथियों के आउट होने पर नहीं हंसता है। अगर वो ऐसा करता भी है, तो ये ज्यादातर उसकी हताशा का प्रतिबिंब होता है लेकिन हरभजन और पठान लिविंगस्टोन की इस हरकत से खुश नहीं थे। कुछ लोग भज्जी और पठान के इस कमेंट से खुश हैं लेकिन कुछ लोग लिविंगस्टोन का बचाव भी कर रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement