राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 66वें मैच में हार के साथ ही पंजाब किंग्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस मैच में भी टीम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन उनके प्लेऑफ में ना पहुंचने की वजह बना है। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल भी जीता है और उनमें से एक हैं इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन, जिन्होंने पिछले आईपीएल और इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनकी टीम अच्छा ना खेल सकी।
लिविंगस्टोन ने पिछले सीज़न में खेली गई 14 पारियों में 437 रन बनाए थे और गेंद के साथ छह विकेट भी लिए थे लेकिन उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पंजाब की टीम छठे स्थान पर रही और मौजूदा सीजन में भी उन्होंने नौ मैच खेले जिसमें दो अर्द्धशतकों के साथ 279 रन बनाए। इन 279 रनों में एक 94 रनों की पारी भी शामिल है। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज के लिए एक अच्छा सीजन होने के बावजूद, भारत के पूर्व क्रिकेटरों हरभजन सिंह और युसूफ पठान लिविंगस्टोन से खुश नहीं हैं।
दरअसल, इसके पीछे की वजह काफी अजीब है। हुआ ये कि राजस्थान के खिलाफ मैच में लिविंगस्टोन को नवदीप सैनी ने क्लीन बोल्ड कर दिया और 13 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाकर जब लिविंगस्टोन आउट हुए तो वो हंसते हुए पवेलियन की तरफ जा रहे थे। लिविंगस्टोन को हंसता हुआ देख लाइव टीवी पर ही हरभजन और पठान ने उनकी क्लास लगा दी और यहां तक कह दिया कि वो अगर पंजाब के कोच या मेंटोर होते तो उन्हें आईपीएल के लिए अपनी टीम में शामिल ना करते।