इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में बेशक पाकिस्तान को 31 रनों से जीत मिल गई हो लेकिन फैंस का दिल इंग्लिश टीम के बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन ने ही जीता। 43 गेंदों में धुआंधार शतक ठोककर लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड की उम्मीदों को अंत तक जिंदा रखा लेकिन उनके आउट होते ही इंग्लिश टीम भी मैच से बाहर हो गई।
पहले मैच में जीत के साथ ही बाबर आजम की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। 233 रनों का पीछा करते हुए पूरी इंग्लिश टीम 201 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस पूरे मैच के दौरान सिर्फ लिविंगस्टोन ही पाकिस्तानी गेंदबाजों से भिड़ते नजर आए।
43 गेंदों में 9 छक्कों और 6 चौकों समेत 103 रन ठोकने वाले लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज शतक और फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवा लिया है। हालांकि, उन्हें मलाल होगा कि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन उन्होंने बाकी बचे मैचों के लिए पाकिस्तानी टीम को चेतावनी जरूर दे दी है।