WATCH: Liam Livingstone का IPL 2026 ऑक्शन से पहले धमाल,तूफानी पारी में 1 ओवर में जड़े 5 छक्के (Image Source: X.Com (Twitter))
Liam Livingstone: अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) ने बुधवार (3 दिसंबर)को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2025 के मुकाबले में शारजाह वॉरियर्स (Sharjah Warriorz) को 39 रन से हरा दिया। नाइट राइडर्स की जीत के हीरो रहे लियाम लिविंगस्टोन,जिन्होंने 215.79 की स्ट्राईक रेट से 38 गेंदों में 2 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत नाबाद 82 रन की पारी खेली।
इस दौरान ड्वेन प्रीटोरियस द्वारा डाले गए पारी के 20वें औऱ आखिरी ओवर में लिविंगस्टोन ने कुल 32 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के शामिल थे। लिविंगस्टोन ने पहली गेंद पर लॉन्ग ऑफ की तरफ छक्का जड़ा। इसके बाद दूसरी गेंद पर दौड़कर 2 रन पूरे किए। फिर उन्होंने लगातार 4 गेंदों में पर चार छक्के जड़े।