2019 में इंग्लैंड को पहला वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाने वाले तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट (Liam Plunkett) ने इंग्लैंड क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है। 36 साल के प्लंकेट अमेरिका का रुख करेंगे,जहां वह मेजर क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।
प्लंकेट के काउंटी क्लब सरी ने मंगलवार (31 अगस्त) को एक ट्वीट के जरिए बताया कि अब प्लंकेट अमेरिका में अपने क्रिकेट करियर की दूसरी पारी की शुरूआत करेंगे। वह तीन साल से सरी टीम के साथ थे।
प्लंकेट ने कहा, "मैंने इंग्लैंड के साथ एक शानदार करियर का आनंद लिया है, और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, मुझे अमेरिका में खेल और कोचिंग दोनों से खेल को बढ़ावा देने में मदद करने के काबिल होने पर खुशी हो रही है”
Liam Plunkett will leave Surrey at the end of the season after three years with the Club.
— Surrey Cricket (@surreycricket) August 31, 2021
We wish Liam the very best of luck as he heads across the pond to start a new chapter of his cricket career in the USA.