Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड की 2019 वर्ल्ड कप जीत के हीरो Liam Plunkett ने छोड़ा इंग्लैंड क्रिकेट,अब इस देश में खेलेंगे

2019 में इंग्लैंड को पहला वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाने वाले तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट (Liam Plunkett) ने इंग्लैंड क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है। 36 साल के प्लंकेट अमेरिका का रुख करेंगे,जहां वह मेजर क्रिकेट...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 01, 2021 • 14:11 PM
Liam Plunkett quits English cricket to play in United States
Liam Plunkett quits English cricket to play in United States (Image Source: Twitter)
Advertisement

2019 में इंग्लैंड को पहला वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाने वाले तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट (Liam Plunkett) ने इंग्लैंड क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है। 36 साल के प्लंकेट अमेरिका का रुख करेंगे,जहां वह मेजर क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।  

प्लंकेट के काउंटी क्लब सरी ने मंगलवार (31 अगस्त) को एक ट्वीट के जरिए बताया कि अब प्लंकेट अमेरिका में अपने क्रिकेट करियर की दूसरी पारी की शुरूआत करेंगे। वह तीन साल से सरी टीम के साथ थे।

Trending


प्लंकेट ने कहा, "मैंने इंग्लैंड के साथ एक शानदार करियर का आनंद लिया है, और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, मुझे अमेरिका में खेल और कोचिंग दोनों से खेल को बढ़ावा देने में मदद करने के काबिल होने पर खुशी हो रही है”

2005 में डेब्यू करने वाले प्लंकेट ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट, 89 वनडे और 22 टी-20 इंटरेशनल मैच खेले। जिसमें उनके नाम क्रमश: 41, 135 और 25 विकेट चटकाए। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 में खेला था। 

प्लंकेट ने 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में प्लंकेट ने 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, जिसमें कप्तान केन विलियमसन का विकेट भी शामिल थे। 

बता दें कि प्लंकेट की पत्नी भी अमेरिका से हैं और वह पहले भी वहां क्रिकेट खेलने को लेकर दिलचस्पी दिखा चुके हैं। प्लंकेट आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा रहे हैं। 2018 में फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने सात मैच खेले थे। 


Cricket Scorecard

Advertisement