BAN vs AFG: बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को 88 रनों से रौंदा, लिटन दास- मुश्फिकुर रहीम ब (Image Source: Twitter)
Bangladesh vs Afghanistan 2nd ODI: लिटन दास (Liton Das) और मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) की शानदार पारियों के दम पर बांग्लादेश ने शुक्रवार (25 फरवरी) को खेले गए दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को 88 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बांग्लादेश के 306 रनों के जवाब में अफगानिस्तान 45.1 ओवर में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पहला झटका 38 रन के कुल स्कोर पर कप्तान तमीम इकबाल (12) के रूप में लगा। इसके बाद 83 रन के कुल स्कोर पर शाकिब अल हसन (20) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 202 रनों की साझेदारी की।