Advertisement

VIDEO: 'विराट कोहली और बाबर आजम भाई हैं', बच्ची ने समझाई भारत-पाक मैच की सबसे मजेदार बात

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद से ही सोशल मीडिया पर छींटाकशी का दौर जारी है।

Advertisement
Cricket Image for Little Girl Says Virat Kohli And Babar Azam Are Bothers And Both Of Them Won
Cricket Image for Little Girl Says Virat Kohli And Babar Azam Are Bothers And Both Of Them Won (IND vs PAK)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 27, 2021 • 03:31 PM

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद से ही सोशल मीडिया पर छींटाकशी का दौर जारी है। दोनों देशों के फैंस और पूर्व खिलाड़ी आपस में भिड़ चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी बच्ची को भारत-पाक मैच की सबसे मजेदार बात समझाते हुए देखा जा सकता है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 27, 2021 • 03:31 PM

मासूम बच्ची के वीडियो को उसके पापा ने शेयर किया है। पापा ने बच्ची से पूछा, 'भारत-पाकिस्तान के मैच को किसने जीता?' इस सवाल के जवाब में बच्ची कहती है, 'विराट कोहली ने भी जीता और बाबर आजम ने भी जीता। दोनों ने जीता। दोनों के मां-बाप रोने लगे। ज्यादा किया था बाबर आजम ने और विराट कोहली ने बाकी लोगों ने कुछ नहीं किया था।'

Trending

बच्ची ने आगे कहा, 'विराट कोहली और बाबर आजम जीते हैं। वो दोनों भाई हैं।' बता दें कि भारत पहली बार वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान से हारा है। इससे पहले खेले गए सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। फैंस को उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर हो।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

पाकिस्तान की टीम फिलहाल ग्रुप बी में टॉप पर है। जहां उसने अपने पहले मुकाबले में भारत को हराया वहीं दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर लगभग उसने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 31 अक्टूबर दिन रविवार को महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है। 

Advertisement

Advertisement