पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद से ही सोशल मीडिया पर छींटाकशी का दौर जारी है। दोनों देशों के फैंस और पूर्व खिलाड़ी आपस में भिड़ चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी बच्ची को भारत-पाक मैच की सबसे मजेदार बात समझाते हुए देखा जा सकता है।
मासूम बच्ची के वीडियो को उसके पापा ने शेयर किया है। पापा ने बच्ची से पूछा, 'भारत-पाकिस्तान के मैच को किसने जीता?' इस सवाल के जवाब में बच्ची कहती है, 'विराट कोहली ने भी जीता और बाबर आजम ने भी जीता। दोनों ने जीता। दोनों के मां-बाप रोने लगे। ज्यादा किया था बाबर आजम ने और विराट कोहली ने बाकी लोगों ने कुछ नहीं किया था।'
बच्ची ने आगे कहा, 'विराट कोहली और बाबर आजम जीते हैं। वो दोनों भाई हैं।' बता दें कि भारत पहली बार वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान से हारा है। इससे पहले खेले गए सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। फैंस को उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर हो।
My daughter tells me that @imVkohli & #BabarAzam are bothers and both of them won last night. #IndiaVsPak #Cricket is a game! So, Take it as a game! pic.twitter.com/lsl5KyqBTQ
— Saahil Suhail (@SaahilSuhail) October 25, 2021