Litton Das Record: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने बल्ले से इतिहास रच दिया। लिटन ने 19 रन बनाते ही शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़कर बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मैच में बांग्लादेश ने शानदार अंदाज में लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की।
शनिवार (20 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने अपनी बल्लेबाज़ी से एक बड़ा इतिहास रच दिया।
दरअसल, लिटन को शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 19 रन चाहिए थे और उन्होंने इस मैच में 16 गेंदों में 23 रन की पारी खेलकर बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही लिटन बांग्लादेश के टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। उन्होंने अब तक 114 मैचों में 2556 रन बनाए हैं। दूसरी ओर शाकिब ने 129 मुकाबलों में 2551 रन जुटाए थे। लिटन दास अब तक टी20 में 15 बार पचास से ज्यादा रन बना चुके हैं और बांग्लादेश के लिए टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।