Advertisement

लिटन दास ने PAK के खिलाफ 138 रन ठोककर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,147 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। नंबर सात पर...

Advertisement
लिटन दास ने PAK के खिलाफ 138 रन ठोककर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,147 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया
लिटन दास ने PAK के खिलाफ 138 रन ठोककर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,147 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 02, 2024 • 10:28 AM

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। नंबर सात पर बल्लेबाजी करने उतरे लिटन ने 228 गेंदों में 138 रन की पारी पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 4 छक्के जड़े। उनकी यह पारी तब आई जब बांग्लादेश ने अपने 5 विकेट सिर्फ 26 रन के कुल स्कोर पर गवा दिए थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 02, 2024 • 10:28 AM

लिटन दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जो टीम के कुल 50 रन पूरे होने से पहले नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने उतरे और फिर तीन शतक लगाए। इससे पहले उन्होंने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ चटगांव में 114 रन, जब बांग्लादेश ने 49 रन पर 4 विकेट गवा दिए थे। इसके बाद 2022 में मीरपुर में श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में बांग्लादेश ने 24 रन पर 5 विकेट गवा दिए थे, जिसके बाद लिटन ने 141 रन की पारी खेली थी।    

Trending

लिटन जब बल्लेबाजी करने उतरे तो बांग्लादेश ने 26 रन पर 5 विकेट गवा दिए थे, फिर उन्होंने 138 रन की पारी खेली। यह टेस्ट में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है, जब टीम ने अपने 5 विकेट इतने कम स्कोर पर गवा दिए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि लिटन ने मेहदी हसन मिराज के साथ मिलकर पारी को संभाला और सातवें विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की। मेहदी ने 124 गेंदों में 78रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा। जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने पहली पारी में वापसी करते हुए 262 रन बनाए। बता दें पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे और उसे पहली पारी में 12 रन की बढ़त मिली। 

Advertisement

Advertisement