बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। नंबर सात पर बल्लेबाजी करने उतरे लिटन ने 228 गेंदों में 138 रन की पारी पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 4 छक्के जड़े। उनकी यह पारी तब आई जब बांग्लादेश ने अपने 5 विकेट सिर्फ 26 रन के कुल स्कोर पर गवा दिए थे।
लिटन दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जो टीम के कुल 50 रन पूरे होने से पहले नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने उतरे और फिर तीन शतक लगाए। इससे पहले उन्होंने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ चटगांव में 114 रन, जब बांग्लादेश ने 49 रन पर 4 विकेट गवा दिए थे। इसके बाद 2022 में मीरपुर में श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में बांग्लादेश ने 24 रन पर 5 विकेट गवा दिए थे, जिसके बाद लिटन ने 141 रन की पारी खेली थी।
लिटन जब बल्लेबाजी करने उतरे तो बांग्लादेश ने 26 रन पर 5 विकेट गवा दिए थे, फिर उन्होंने 138 रन की पारी खेली। यह टेस्ट में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है, जब टीम ने अपने 5 विकेट इतने कम स्कोर पर गवा दिए।
Litton Das, Take A Bow! #PAKvBAN #Pakistan #Bangladesh #CricketTwitter #LittonDas pic.twitter.com/TBfzQFUosp
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 1, 2024