Advertisement

रोहतक की रहने वाली 15 साल की शेफाली वर्मा को भारतीय महिला टी-20 टीम में मिली जगह, जानिए पूरी जर्नी !

नई दिल्ली, 6 सितम्बर | दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारत की महिला टी-20 टीम में शामिल की गईं 15 साल की शेफाली वर्मा ने कहा है कि जब उन्होंने पहली बार बल्ला पकड़ा था तभी से वह राष्ट्रीय टीम

Advertisement
रोहतक की रहने वाली  15 साल की शेफाली वर्मा को भारतीय महिला टी-20 टीम में मिली जगह, जानिए पूरी जर्नी
रोहतक की रहने वाली 15 साल की शेफाली वर्मा को भारतीय महिला टी-20 टीम में मिली जगह, जानिए पूरी जर्नी (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 06, 2019 • 05:44 PM

नई दिल्ली, 6 सितम्बर | दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारत की महिला टी-20 टीम में शामिल की गईं 15 साल की शेफाली वर्मा ने कहा है कि जब उन्होंने पहली बार बल्ला पकड़ा था तभी से वह राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना चाहती थीं। शेफाली को अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज के टी-20 में संन्यास लेने के बाद से टीम में मौका मिला है। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 06, 2019 • 05:44 PM

इस युवा खिलाड़ी ने आईएएनएस से कहा कि जब उन्होंने खेलना शुरू किया था तो एक लड़की होने के नाते लोगों ने काफी कुछ कहा था क्योंकि भारत में खेल आमतौर पर लड़के खेलते हैं। 

Trending

शेफाली ने कहा, "मैंने जब खेलना शुरू किया था तब मेरे पिता से लोगबाग कुछ न कुछ बोलते थे। मेरे पिता ने हालांकि उनकी बातें सुनी नहीं और मुझे खेलने दिया।"

उन्होंने कहा, "मेरे पिता ने शुरुआत में मुझे ट्रेनिंग दी। यह मेरा और मेरे पिता दोनों का सपना था कि मैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेलूं।" रोहतक की रहने वाली शेफाली ने आयु सूमह में और महिला टी-20 चैलेंज में अच्छा खेलने का लाभ मिला है। 

Advertisement

Read More

Advertisement