Lizelle Lee Record: होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) की 33 साल की सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज़ लिज़ेल ली (Lizelle Lee) ने शनिवार, 13 दिसंबर को महिला बिग बैश लीग 2025 (Women's Big Bash League 2025) के फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) के खिलाफ एक तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स की विस्फोटक ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में लिज़ेल ली ने 44 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के ठोककर नाबाद 77 रनों की पारी खेली। इसी के साथ अब वो WBBL के फाइनल में सबसे बड़ी इनिंग खेलने वाले खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने हेली मैथ्यूज़ का रिकॉर्ड तोड़कर ये कारनामा किया, जिन्होंने पिछले सीजन टूर्नामेंट के फाइनल में 61 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली थी।
बताते चलें कि लिज़ेल ली ने WBBL 2025 के पूरे टूर्नामेंट में ही धमाकेदार प्रदर्शन किया और होबार्ट की टीम के लिए 11 मैचों की 10 पारियों में लगभग 38 की औसत और 154 की स्ट्राइक रेट से 305 रन बनाए। उन्हें सीजन के लिए फाइनल में अपनी 77 रनों की तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। खास बात ये भी है कि वो WPL के आगामी सीजन में भी धमाल मचाती नज़र आएंगी और दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये टूर्नामेंट खेलेंगी। उन्हें DC ने 30 लाख रुपये में अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।