धर्मशाला, 26 मार्च (CRICKETNMORE): हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चार विकेट चटका भारत को बैकफुट पर धकेलने वाले आस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लॉयन का कहना है कि इस टेस्ट श्रृंखला में अभी लंबा रास्ता तय करना बाकी है। लॉयन ने रविवार को तीसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा (57), अजिंक्य रहाणे (46), करुण नायर (5) और रविचंद्रन अश्विन (30) के अहम विकेट चटकाए। विराट कोहली ही नहीं, सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन भी बन चुके हैं वॉटर बॉय, देखें तस्वीरें
भारतीय टीम ने रविवार का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट गंवाकर 248 रन बनाए हैं, हालांकि पहली पारी के आधार पर मेजबान अभी भी आस्ट्रेलिया से 52 रन पीछे हैं।
मैच के बाद अपने बयान में लॉयन ने कहा, "पहले दो सत्रों में हमने साझेदारी से गेंदबाजी कर अच्छी कोशिश की, लेकिन दिन के बढ़ने के साथ ही स्पिन और बाउंस में उछाल आया। यह मैच बेंगलुरू में हुए मैच से मिलता-जुलता है।"