#IPL स्मिथ ने बनाया आईपीएल का अनचाहा रिकॉर्ड, कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं करना चाहेगा
6 मई, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। आईपीएल के 44वें मैच में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पुणे सुपरजाएंट की टीम के 4 विकेट 105 रन पर गिर गए हैं। लाइव स्कोर स्टीव स्मिथ 34 और बेन स्टोक्स 39 रन पर आउट हुए
6 मई, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। आईपीएल के 44वें मैच में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पुणे सुपरजाएंट की टीम के 4 विकेट 105 रन पर गिर गए हैं। लाइव स्कोर
स्टीव स्मिथ 34 और बेन स्टोक्स 39 रन पर आउट हुए तो वहीं स्मिथ ने आईपीएल में एक अनाचाहा रिकॉर्ड बना दिया।
Trending
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
आपको बता दें कि स्मिथ ने आज अपनी पारी में 39 गेंद खेलकर अपने स्कोर में कोई बाउंड्री नहीं जमाए। ऐसा करते ही स्मिथ आईपीएल में किसी बल्लेबाज के द्वारा सबसे ज्यादा गेंद खेलकर बाउंड्री नहीं जमाने का अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इससे पहले साल 2012 में रॉस टेलर ने आईपीएल में 35 गेंद खेले लेकिन इस दौरान अपनी पारी में कोई बाउंड्री नहीं जमा पाए थे।
Longest boundary-less innings in IPL: (balls)
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) May 6, 2017
39 S Smith, TODAY
35 R Taylor, 2012
33 S Smith, 2014
31 Duminy, 2012
30 MSD, 2009#SRHvRPS