Advertisement
Advertisement
Advertisement

देश के घरेलू स्पर्धाओं में हिस्सा लेने पर पूरा ध्यान देना लक्ष्य है : मोहम्मद आमिर

लाहौर, 23 सितम्बर | पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी उनका प्राथमिक लक्ष्य नहीं है, बल्कि वह देश के घरेलू स्पर्धाओं में हिस्सा लेने पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। 2010 में इंग्लैंड

Advertisement
Looking forward to playing for domestic cricket fi
Looking forward to playing for domestic cricket fi ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 23, 2015 • 06:37 AM

लाहौर, 23 सितम्बर | पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी उनका प्राथमिक लक्ष्य नहीं है, बल्कि वह देश के घरेलू स्पर्धाओं में हिस्सा लेने पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। 2010 में इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग के दोष में प्रतिबंध झेलने के बाद आमिर ने इसी वर्ष प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 23, 2015 • 06:37 AM

एक वेबसाइट पर सोमवार को आमिर के हवाले से कहा गया है, "इस समय मेरा पूरा ध्यान घरेलू क्रिकेट पर है और पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने के बारे में सोचना अभी जल्दबाजी होगी। पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के बारे में अभी मैं विचार ही नहीं कर रहा। इसकी बजाय मैं घेरलू स्पर्धाओं में अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं, उसके बाद सबकुछ चयनकर्ताओं के हाथ में है।"

Trending

आमिर ने कहा, "मुझे सारी चीजें धीरे-धीरे करनी होंगी और खुद को आगे धकेलने की कोशिश से बचना होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बेहद चुनौतीपूर्ण है, यह कोई हंसी-खेल नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आप पर काफी दबाव होता है। मुझे लगता है कि पहले मुझे यह साबित करना होगा कि मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए फिट हो चुका हूं।"

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement