Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs WI: शाई होप ने बताई दूसरे वनडे में टीम इंडिया को ना हरा पाने की बड़ी वजह

विशाखापत्तनम, 25 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के ड्रॉ होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शाई होप की शतकीय पारी की अहमियत भी धुंधली हो गई। होप का मानना है कि अहम समय में विकेट गिरना के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 25, 2018 • 16:35 PM
shai hope
shai hope (Twitter)
Advertisement

विशाखापत्तनम, 25 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के ड्रॉ होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शाई होप की शतकीय पारी की अहमियत भी धुंधली हो गई। होप का मानना है कि अहम समय में विकेट गिरना के कारण ही वेस्टइंडीज इस मैच को जीत नहीं पाई। 

विशाखापत्तनम में बुधवार को खेले गए मैच में होप ने 134 गेंदों में नाबाद रहते हुए 123 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने सात विकेट पर 321 रन बनाए, वहीं वेस्टइंडीज ने छह विकेट गंवाकर 321 रन हासिल किए। 

Trending


होप ने कहा, "जीत न मिलने से निराशा है। हमने पूरे मैच में कड़ा संघर्ष किया था। अहम समय में हमने विकेट गंवा दिए। सबसे अहम विकेट जेसन का गंवाया। हमें मैच के अच्छे समापन के लिए विकटों की जरूरत थी।"

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS  

इस मैच में होप ने शिमरोन हेटमेर के साथ 143 रनों की साझेदारी की थी। इसमें होप ने अपना शतक पूरा किया लेकिन हेटमेर युजवेंद्र चहल द्वारा 94 के स्कोर पर आउट हो गए। इस कारण वह अपने शतक से चूक गए। 

उन्होंने कहा, "हम यहां केवल प्रतिस्पर्धा के लिए नहीं, बल्कि जीतने के लिए आए हैं। बल्ले से रन बनाना चाहते हैं और एक रन को दो रनों में तब्दील करना चाहते हैं।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement