India Vs England ()
21 जुलाई (लंदन) । लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन लंच के समय तक इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 146 रनों की जरूरत है जबकि टीम इंडिया को 5 विकेट चाहिए। जो रूट 52 रन बनाकर नाबाद है।
इससे पहले आज इंग्लैंड 4 विकेट पर 105 रन से आगे खेलने उतरी थी। जिसके बाद जो रूट और मोइन अली ने मिलकर संभली हुई शुरूआत दी। इंडिया के फील्डर कैच के मौके बनाने में असफल साबित हुए। रूट और अली ने पांचवे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी करी। लंच से पहले के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर इशांत शर्मा ने मोइन अली(39) को चेतेश्वर पुजारा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।