लॉर्ड्स टेस्ट : हरी पिच पर इंडिया की अच्छी शुरूआत
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले टीम इंडिया ने लंच के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 11 और विराट कोहली 20 रन बनाकर नाबाद हैं।
17 जुलाई (लंदन) । लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले टीम इंडिया ने लंच के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 11 और विराट कोहली 20 रन बनाकर नाबाद हैं। पहले सत्र की शुरूआत में लॉर्ड्स की घास भरी पिच पर इंडियन बल्लेबाज झूझते दिखाई दिए।]
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। इंडिया को पहला विकेट मात्र 11 रन पर शिखर धवन (7) के रूप में गिरा। उन्हें जेम्स एंडरसन ने गैरी बैलेंस के हाथों कैच करवाया। इसके बाद मुरली विजय ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े, जिसके बाद लियम प्लंकेट ने विजय को बैलेंस के हाथों कैच करा कर वापस पवेलियन भेजा है। लंच से पहले की आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर विराट कोहली आउट होते होते बच गए।
Trending
इंडिया और इंग्लैंड दोनों की टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दोनों उसी टीम के साथ खेल रहे हैं जो नॉटिंघम टेस्ट में खेली थी।
टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):
इंडिया: मुरली विजय , शिखर धवन , चेतेश्वर पुजारा , विराट कोहली , अजिंक्या रहाणे , एम एस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान) , रवींद्र जडेजा , स्टुअर्ट बिन्नी , भुवनेश्वर कुमार , इशांत शर्मा , मोहम्मद शमी
इंग्लैंड : एलेस्टर कुक (कप्तान) , सैम रॉबिन्सन , गैरी बल्लांस , इयन बेल , जो रूट , मोईन अली , मैथ्यू प्रायर (विकेटकीपर) , बेन स्टोक्स ,स्टुअर्ट ब्रॉड , लियम प्लंकेट , जेम्स एंडरसन