विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को 151 रनों से रौंदा दिया। यह तीसरा मौका है जब इस ऐतिहासिक स्टेडियम में भारत ने जीत दर्ज की है। इससे पहले कपिल देव और एमएस धोनी की कप्तानी में ही भारत ने यह कारनामा किया था।
इस जीत के बाद भारतीय टीम की चौतरफा तारीफ की जा रही है। टीम इंडिया की इस जीत का खुमार इतना सिर चढ़कर बोल रहा है कि इंग्लिश मीडिया भी टीम इंडिया की तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहा है। दोनों डिजिटल और प्रिंट इंग्लिश मीडिया में 17 अगस्त की सुबह सिर्फ विराट कोहली की टीम के ही चर्चे हैं।
कई आखबार तो जो रूट की रणनीति पर जमकर सवाल दाग रहे हैं। वहीं, जेफ्री बॉयकॉट ने भी इंग्लिश टीम को फटकार लगाई है। टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में, बॉयकॉट ने इंग्लिश टीम की जो रूट पर अत्यधिक निर्भरता के लिए निशाना साधा है।