Advertisement

VIDEO: बुमराह के पीछे खड़े थे इंडिया के थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट, Lords में अगर इनका जश्न नहीं देखा तो क्या देखा

भारतीय टीम के हाथों लॉर्ड्स में मिली शर्मनाक हार के बाद जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम की काफी आलोचना की जा रही है। वहीं, भारतीय खेमें में जश्न का माहौल है। लॉर्ड्स का किला फतेह करने के बाद पूरी

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: बुमराह के पीछे खड़े थे इंडिया के थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट, Lords में अगर इनका ज
Cricket Image for VIDEO: बुमराह के पीछे खड़े थे इंडिया के थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट, Lords में अगर इनका ज (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 19, 2021 • 10:31 PM

भारतीय टीम के हाथों लॉर्ड्स में मिली शर्मनाक हार के बाद जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम की काफी आलोचना की जा रही है। वहीं, भारतीय खेमें में जश्न का माहौल है। लॉर्ड्स का किला फतेह करने के बाद पूरी टीम इंडिया जोश में नजर आई थी लेकिन एक शख्स ऐसा भी था जिस पर फैंस की निगाहें नहीं गई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 19, 2021 • 10:31 PM

हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सिराज ने जैसे ही इंग्लैंड के आखिरी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन को आउट किया तो, जसप्रीत बुमराह हवा में उछल पड़े और जीत का जश्न मनाने लगे।

Trending

लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि नुवान सेनेविरत्ने ने भी लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ जीत का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया। अगर आप लोग नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि, नुवान श्रीलंका से हैं और टीम इंडिया के थ्रो डाउन विशेषज्ञ हैं। वायरल वीडियो में नुवान बुमराह के पीछे खड़े हैं और वो बुमराह से भी ज्यादा जोशीले अंदाज़ में जीत का जश्न मनाते हुए देखे जा सकते हैं।

इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और टीम मैनेजमेंट का जोश भी फैंस का खूब मनोरंजन कर रहा है। वहीं, अगर मौजूदा सीरीज की बात की जाए तो भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है और अब तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त को हेडिंग्ले में खेला जाना है।

Advertisement

Advertisement