Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2023: पंजाब के खिलाफ 30 रन के अंदर 6 विकेट खोने से हमें मिली हार- वॉर्नर

आईपीएल 2023 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह के शतक और हरप्रीत बरार के 4 विकेट की मदद से दिल्ली कैपिटल्स को 31 रन से हार का स्वाद चखा दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap May 13, 2023 • 23:28 PM
IPL 2023: पंजाब के खिलाफ 30 रन के अंदर 6 विकेट खोने से हमें मिली हार- वॉर्नर
IPL 2023: पंजाब के खिलाफ 30 रन के अंदर 6 विकेट खोने से हमें मिली हार- वॉर्नर (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) के शतक और हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) के 4 विकेट की मदद से दिल्ली कैपिटल्स को 31 रन से हार का स्वाद चखा दिया। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में मिली हार के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि 30 रन के अंदर छह विकेट खोना हमें महँगा पड़ गया। 

मैच के बाद वॉर्नर ने कहा कि, "वार्नर (मैच कितना बदला) "यह उन्हें एक डिसेंट टोटल तक सीमित करने के बारे में था। मैंने जितना सोचा था, उन्हें उससे थोड़ा अधिक मिला। प्रभसिमरन ने अच्छी बल्लेबाजी की। कुछ मौके गंवाने से हमें कुछ रन गंवाने पड़े। जिस तरह से हमने शुरुआत की और फिर 30 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिए, ऐसे में आप ज्यादा मैच नहीं जीत पाएंगे।"

Trending


पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 103(65) रन सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में होने 10 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके अलावा सैम कुरेन ने 24 गेंद में एक चौके की मदद से 20 रन बनाये। 

प्रभसिमरन ने उनके साथ 72 (54) रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिकने में कामयाब नहीं हो पाया। दिल्ली की तरफ से तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 2 विकेट अपने खाते में जोड़े। ये आईपीएल का उनका 100वां मैच था। वहीं अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन ही टांग पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 54(27) रन कप्तान डेविड वॉर्नर के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा फिलिप सॉल्ट ने 21(17) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने  3 चौके लगाए। 

Also Read: IPL T20 Points Table

वॉर्नर और सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 69 (38) रन की साझेदारी निभाई। इन दोनों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक पाया। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर हरप्रीत बरार ने लिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 30 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उनके अलावा 2-2 विकेट राहुल चाहर और नाथन एलिस के खाते में गए। 


Cricket Scorecard

Advertisement