विराट कोहली ने की धोनी, युवी औऱ नेहरा की जमकर तारीफ, कह डाली बड़ी बात
2 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 75 रन से रौंदकर टी-20 सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
2 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 75 रन से रौंदकर टी-20 सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। सीरीज के बाद मीडिया से बातचीत में विराट कोहली ने कहा कि हम तीनों मैचों में टॉस हारे, टेस्ट सीरीज मे भी कुछ ऐसा ही था। फिर भी हम तीनों सीरीज जीतनें में कामयाब रहे। जब स्टम्प्स के पीछे एमएस धोनी हो और टीम में आशु भाई (आशीष नेहरा) और युवी पा (युवराज सिंह) जैसे अनुभवी खिलाड़ी हो तो मुझे कोई परेशानी नहीं होती। VIDEO: जब धोनी लाइव मैच में हुए गुस्सा, युजवेंद्र चहल को सुनाई डांट
मैं लिमिटेव ओवर क्रिकेट के लिए नया हूं और ये तीनों मेरे से काफी लंबे समय से टीम में हैं। जब भी मुझे जरुरत होती है मैं इनकी सलाह लेता हूं। ये सभी बहुत बुद्धिमान है। जीत का काफी हद तक श्रेय इन्हें जाता है। धोनी की चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने पर कोहली ने कहा कि “ मैं धोनी को बल्लेबाजी क्रम में उपर भेजना चाहता था, लेकिन वह टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए नीचे बल्लेबाजी करने की बात कहते हैं। वे हर बड़े मैच में जिम्मेदारी के साथ उपर आकर बल्लेबाजी करते हैं। यजुवेंद्र चहल ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में अश्विन से कहीं आगे निकले
Trending
वन-डे सीरीज में भी उन्होंने इसी प्रकार किया था। वह बहुमूल्य हैं। गौरतलब है कि बेंगलौर टी-20 में धोनी ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसके बदौलत टीम इंडिया ने 202 रन का विशाल स्कोर बनाया। बेंगलौर टी-20 में फिर दिखी खराब अंपायरिंग, केएल राहुल हुए शिकार: VIDEO