ASIA CUP: श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका,चांदीमल के बाद ये खतरनाक ऑलराउंडर हुआ बाहर
13 सितंबर,(CRICKETNMORE)। एशिया कप 2018 से ठीक पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर दनुष्का गुनाथिलका पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने
13 सितंबर,(CRICKETNMORE)। एशिया कप 2018 से ठीक पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर दनुष्का गुनाथिलका पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने गुरुवार (13 सितंबर) को इसकी जानकारी दी।
टीम के साथ यूएई पहुंच चुके गुनाथिलाका की जगह टीम में शेहन जयसूर्या को श्रीलंका टीम में शामिल किया गया है। गुनाथिलका ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल की शुरूआत में खेला था।
Trending
हाल ही में गुनाथिलका पर आचार संहिता के उलंघ्घन के चलते 6 इंटरनेशनल मैचों का बैन लगा था। PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें
इससे पहले श्रीलंका को एक और झटका लग चुका है। दिनेश चांदीमल उंगली में चोट के कारण पहले ही एशिया कप से बाहर चुके हैं। वहीं स्पिनर अकिला धनंजय कुछ शुरूआती मैचों से बाहर हो सकते हैं।
बता दें कि पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में श्रीलंका का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। 2017 शुरूआत से अब तक श्रीलंका ने अब तक 39 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 10 में ही उसे जीत मिली है। श्रीलंका एशिया कप में अपना पहला मुकाबला 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
Danushka Gunathilaka, who travelled with the team to UAE to take part in the #AsiaCup 2018, will return to the country, as he has sustained a lower back injury.
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) September 13, 2018
Shehan Jayasuriya to go as replacement. https://t.co/ZpXZHQXAVk