Loyalty Ends... क्या मुंबई इंडियंस से खुश नहीं हैं Kieron Pollard? इंस्टाग्राम स्टोरी ने मचाया बवाल
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है जिसके सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका है।
Kieron Pollard Instagram Story: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी साझा की है जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका है। दरअसल, पोलार्ड की स्टोरी में लिखा है कि "जब बारिश रुक जाती है तो सभी को छाता एक बोझ लगने लगता है। ऐसे ही जब लाभ खत्म हो जाते हैं तो वफादारी भी खत्म हो जाती है।"
कीरोन पोलार्ड की इस स्टोरी को अब मुंबई इंडियंस के फैंस रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल, हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस की टीम में वापसी हुई है जिसके साथ ही उन्हें टीम का कप्तान भी बना दिया गया है। यानी एमआई को पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा अब टीम के कप्तान नहीं होंगे। यही वजह हैं फैंस का मानना है कि पोलार्ड भी एमआई से खुश नहीं है और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है।
Trending
Kieron Pollard's Cryptic Instagram Story #CricketTwitter #MumbaiIndians #KieronPollard #RohitSharma pic.twitter.com/Kqpw5HOqBN
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 7, 2024
आपको बता दें कि बीते समय में ये पहली घटना नहीं है जब मुंबई इंडियंस से जुड़े किसी बड़े चेहरे ने इंस्टाग्राम पर ऐसी स्टोरी साझा की हो। हाल ही में बुमराह ने भी ऐसा ही किया था। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था, ''कभी-कभी चुप्पी ही सबसे अच्छा जवाब होता है।'' हालांकि ये स्पष्ट नहीं था कि वो किस बात का जिक्र कर रहे थे, लेकिन फैंस ने इसे हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में वापसी से जोड़ दिया।
Breaking News
— Hitman Lover (@ILoveYouJanu68) January 7, 2024
Kieron Pollard vs Mumbai Indians @mipaltan your time is over pic.twitter.com/YkmeW1UY4H
Also Read: Live Score
जो भी हो ये तो साफ है कि हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने के बाद मुंबई इंडियंस के फैंस एमआई मैनेजमेंट से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। फैंस चाहते हैं कि रोहित शर्मा ही टीम की अगुवाई करें, लेकिन अब ऐसा होना शायद मुमकिन नहीं है।