Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शुक्रवार, 12 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप निकोलस पूरन को कप्तान बना सकते हैं। पूरन टूर्नामेंट में गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं और अब तक 170 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 4 इनिंग में 178 रन बना चुके हैं। पिछले मैच में भी पूरन ने 3 छक्के लगाकर नाबाद 32 रनों की पारी खेली थी। पूरन के नाम टी20 क्रिकेट में 6682 रन दर्ज हैं और वो इस फॉर्मेट में 2 शतक और 37 अर्धशतक भी ठोके चुके हैं ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप अक्षर पटेल को चुन सकते हो। अक्षर आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स दिला सकते हैं। उनके नाम टी20 फॉर्मेट में 204 विकेट और 2596 रन दर्ज हैं।