RCB vs LSG, आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला जिसके दौरान मैदान पर विराट कोहली और अफगानी युवा गेंदबाज़ नवीन उल हक की आपस में भिड़ंत हो गई। इकाना स्टेडियम में विराट और नवीन एक दूसरे पर गर्म होते नज़र आए जिसके बाद से अब तक विराट फैंस नवीन उल हक को ट्रोल कर रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, इस बार अफगानी खिलाड़ी को अपनी टीम के होम ग्राउंड यानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ट्रोल होना पड़ा है।
जी हां, नवीन उल हक विराट कोहली से पंगा लेकर काफी बुरी तरह फंस चुके हैं। विराट और उनके बीच हुए बवाल के बाद से ही कोहली फैंस ने नवीन को खूब परेशान किया है। LSG vs MI मैच के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें नवीन बाउंड्री पर फील्डिंग करते देखे जा सकते हैं और इस दौरान मैदान पर मैच इन्जॉय करने आए फैंस नवील को विराट-विराट के नारे लगाकर चिढ़ाते देखे जा सकते हैं।
Lucknow crowd Teases Naveen ul haq with KOHLI KOHLI chants.pic.twitter.com/oAGBrCbTVD
— Lokesh Saini (@LokeshViraat18K) May 17, 2023
इतना ही नहीं, इस मुकाबले के दौरान ऐसे कई मौके देखे गए जब विराट कोहली के फैंस ने नवीन उल हक को विराट के नाम के नारे लगाकर परेशान किया। इसी बीच नवीन उल हक अपने प्रदर्शन से भी फैंस का मुंह बंद नहीं कर सके, क्योंकि इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में बिना कोई सफलता हासिल किये 37 रन लुटाए।