लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को मंगलवार (19 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मिली 18 रन की हार के बाद डबल झटका लगा है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को आईपीएल की आचार संहिता के उलंघ्घन का दोषी पाया गया है। स्टोइनिस को जहां सिर्फ फटकार लगाई गई है, वहीं राहुल पर भारी जुर्माना लगाया है। आईपीएल ने बुधवार (20 अप्रैल) को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
बयान में कहा गया है,“ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में आचार संहिता के उलंघ्घन का दोषी पाया गया है, जिसके चलते उनपर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। राहुल ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर स्टोइनिस को फटकार लगाई है। उन्हें भी आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है।