Cricket Image for ल्यूक राइट ने चुनी ऑलटाइम फेवरेट प्लेइंग XI, भारत के 3 खिलाड़ियों को दी जगह, इंग्ल (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड के लिए 101 इंटरनेशनल मैच खेल चुके टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ल्यूक राइट ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में अपने देश के एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी है। आमतौर पर खिलाड़ी अपनी ऑलटाइम इलेवन में उन खिलाड़ियों को तवज्जो देते हैं, जिनके साथ मिलकर वो अपने देश के लिए खेल होते हैं। लेकिन राइट ने इंग्लैंड के एक भी खिलाड़ी को नहीं चुना है।
राइट ने भारत औऱ चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा तीन-तीन खिलाड़ियों को चुना है।
राइट ने ओपनिंग के लिए वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी का चुनाव किया है। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में ऑलराउंडर जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा को जगह दी है। उन्होंने अपनी इस टीम का कप्तान भी पोंटिंग को चुना है।
