South Africa vs Australia (Twitter)
4 मार्च,नई दिल्ली। लुंगी एंगिडी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेजबान साउथ अफ्रीका ने मैंगुंग ओवल स्टेडियम में खेले जा दूसरन वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 271 रनों पर ऑलआउट कर दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत शानदार रही। डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 6.3 ओवरों में 50 रन की साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई, जिसके डी’आर्सी शॉर्ट ने संभाला। लेकिन शॉर्ट के पवेलियन लौटने के बाद कोई खिलाड़ी कुछ खास कारनामा नहीं कर सका।
फिंच ने 87 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 69 रन, वहीं शॉर्ट ने 83 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 69 रन की पारी खेली।