Madan Lal advises Rishabh Pant to spend more time at the crease (Image Source: Google)
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में टीम के लिए कुछ अच्छी पारियां जरूर खेली है लेकिन कई क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ी उनके आउट होने के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में भी उन्होंने चौथी पारी में शार्दुल ठाकुर के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को संकट से बाहर निकालने का काम किया। पहली पारी में 9 रन पर आउट होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 106 गेंदों में 50 रन बनाए।
इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने कहा है कि पंत को क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए।