भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते पिछले काफी समय से बाहर चल रहे है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे। उम्मीद थी कि वो ऑस्ट्रलिया दौरे से वो वापसी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके अलावा बुमराह अब आईपीएल से भी बाहर हो गए है। अब इस चीज को लेकर पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने कहा है कि भारत को अभी के लिए जसप्रीत बुमराह को भूल जाना चाहिए और उमेश यादव को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ले जाना चाहिए, अगर वे इसके लिए क्वालीफाई कर जाए।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव को ऑस्ट्रलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खिलाया गया था जहां उन्होंने स्पिन की मददगार पिच पर अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।
स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए मदन लाल ने कहा, ‘अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो मैनेजमेंट 35 वर्षीय उमेश को इंग्लैंड ले जाए क्योंकि टीम को तीन तेज गेंदबाजों की आवश्यकता होगी। उनका कहना है कहा कि बुमराह को अब भूल जाओ।