Advertisement

रणजी ट्रॉफी 2019-20: महाराष्ट्र सिर्फ 44 रनों पर ढेर, इस खिलाड़ी ने झटके 5 विकेट

दिल्ली, 3 जनवरी| दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पूनम पुनिया की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सर्विसेस ने यहां पालम स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में महाराष्ट्र को पहले दिन शुक्रवार को पहली पारी

Advertisement
 Maharashtra were all out for a shocking 44
Maharashtra were all out for a shocking 44 (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 03, 2020 • 11:33 PM

दिल्ली, 3 जनवरी| दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पूनम पुनिया की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सर्विसेस ने यहां पालम स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मैच में महाराष्ट्र को पहले दिन शुक्रवार को पहली पारी में सिर्फ 44 रनों पर ही ढेर कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक सर्विसेस ने अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 141 रन बना 97 रनों की बढ़त ले ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 03, 2020 • 11:33 PM

महाराष्ट्र के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंचे जबकि पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। चिराग खुराना ने सबसे ज्यादा 14 और उनके बाद सत्यजीत बच्चाव ने 11 रन बनाए।

Trending

सर्विसेस के लिए पुनिया ने पांच विकेट लिए। सच्चिदानंद पांडे ने तीन और दिवेश पठानिया ने दो विकेट अपने नाम किए।

सर्विसेस को भी हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं मिली। एक के कुल स्कोर पर नकुल वर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। अभिजीत साल्वी ने 16, अरुण बामल ने 10 रनों का योगदान दिया और जल्दी पवेलियन लौट लिए। सर्विसेस ने यह तीनों विकेट 36 के कुल स्कोर तक खो दिए थे।

कप्तान रजत पालीवाल ने इसके बाद रवि चौहान के साथ मिलकर टीम को बचाया। रजत 42 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। रवि दिन का खेल खत्म होने तक 49 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ राहुल सिंह 22 रन बनाकर टिके हुए हैं।
 

Advertisement

Advertisement