Mahedi Hasan Record: कोलंबो में खेले जा रहे निर्णायक टी20 मैच में महेदी हसन ने गेंद से कमाल कर दिया। शुरुआती ओवरों में स्पिन अटैक लाने का लिटन दास (Litton Das) का फैसला एकदम सही साबित हुआ, क्योंकि महेदी हसन ने 4 विकेट झटककर श्रीलंका की बल्लेबाज़ी की कमर ही तोड़ दी। इसी के साथ उन्होंने T20I में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की ओर से बेस्ट बॉलिंग फिगर भी बना डाली।
तीन मैचों की टी20 सीरीज का फाइनल मुकाबला, विरोधी टीम अपने घर में, और दबाव का माहौल ऐसे में महेदी हसन(Mahedi Hasan) श्रीलंकाई बल्लेबजों के लिए कहर बनकर उतरे। बुधवार (16 जुलाई) कोलंबो में खेले जा रहे इस निर्णायक मुकाबले में महेदी हसन ने 4 विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बना दिया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही, लेकिन असली कहर तो तब टूटा जब लिटन दास (Litton Das) ने महेदी हसन को जल्दी बॉलिंग पर लगाया। इस ऑफ स्पिनर ने आते ही कुसाल परेरा( Kusal Perera) को पहली ही गेंद पर चलता कर दिया। इसके बाद दिनेश चांदीमल(Dinesh Chandimal) और चरिता असलंका (Charith Asalanka) जैसे अहम बल्लेबाज़ों को भी उन्होंने सस्ते में निपटा दिया।